Yamaha का शानदार नया स्कूटर Yamaha Aerox 155, होंडा एक्टिवा को देगा टक्कर

Yamaha Aerox 155

दमदार इंजन और किलर लुक के साथ! यामाहा ने अपने ग्राहकों के लिए यामाहा मोटो जीपी के साथ यामाहा एरोक्स 155 को भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है l 

Yamaha Aerox 155

यामाहा एरोक्स 155 को भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है l जिसकी एक्स-शोरूम की कीमत 1.49 लाख रुपये से सुरुआत होती है l 

Yamaha Aerox 155

इस स्कूटर में 155 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है l 

Yamaha Aerox 155

आपको 155 सीसी का सिंगल सिलंडर कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है और इसमें आपको 8000 आरपीयम पर 14.78 बीएचपी की शक्ति 

Yamaha Aerox 155

और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है l  

Yamaha Aerox 155

यह इंजन E20 फ्यूल पर आसानी से चल सकता है और इस स्कूटर में ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम भी देखने को मिलेगा l  

Yamaha Aerox 155

आल-लाइटिंग एलइडी और ब्लूटूथ कोन्नेक्ट्विटी के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी सामिल किया गया है l 

Yamaha Aerox 155

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 49 हजार रुपये से सुरुआत होती है और इसकी कीमत अलग-अलग शहरो में अलग-अलग कीमत है l 

Yamaha Aerox 155

फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो वो 5.5 लीटर की है वैसे देखा जाये तो एक बार में ज्यादा से ज्यादा 5 लीटर फ्यूल भर सकते है l 

Next:- BMW M 1000 R

आखिर भारत में लॉन्च हुई BMW M 1000 R की सबसे महंगी बाइक