Oneplus Nord 3 का धमाकेदार स्मार्टफोन क्या भिड़ सकता है Oppo और Vivo के कैमरा क्वालिटी से? आइये देखते है इसके Oneplus Nord 3 के दमदार प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले, कैमरा क्वालिटी और इसके पावरफुल बैटरी के बारें में l आपको बता दें की oneplus अपने शानदार फीचर्स से पुरे भारत में फेमश है, Oneplus ने समर लांच इवेंट में Oneplus Nord 3 को भारतीय बाज़ारों में लांच किया है l
Oneplus अपने शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार प्रोसेसर के नाम से ही जाना जाता है लोग इसके सबसे ज्यादा कैमरा के बारे में जानते है l ये स्मार्टफोन कंपनी जबसे मार्केट में आया है तबसे ही मोबाइल फ़ोन के क्षेत्र में धूम मचा रहा है l और इसके परफॉरमेंस की बात करें तो जिस तरह इसका परफॉरमेंस है उसके हिसाब से ये मार्केट में धूम मचाता रहेगा l
Oneplus Nord 3 का शानदार डिस्प्ले
बात करें इसमें मिलने वाले शानदार डिस्प्ले की तो इसमें 6.44 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा l इसमें आपको Video enhancer, Reading Mode और Night mode दिया गया है l इस डिस्प्ले का साइज़ 2400×1080 pixels 408ppi का Resolution में दिया गया है l इस स्मार्टफोन के आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है l अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ l
Oneplus Nord 3 में ये है दमदार प्रोसेसर
अगर बात करें इसके दमदार प्रोसेसर की तो इस डिवाइस में आपको एंड्राइड 13 का बेस्ट ओक्सीजनOS मॉडल देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें आपको ड्यूल सिम (नैनो) को देखने को मिलेगा l बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें आपको मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर देखने को मिलेगा l इस स्मार्टफोन को 6GB 8GB और 12GB LPDDR4X RAM देखने को मिलेगा और इसमें स्टोरेज 64GB, 128GB और 256GB UFS2.1 का मेमोरी स्टोरेज देखने को मिलेगा l
यह भी पढ़िए :- शानदार कैमरा क्वालिटी और आकर्षक डिजाइन से नए Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन की पूरी जानकारी!
Oneplus Nord 3 का कैमरा क्वालिटी
आइये देखते है इसका कैमरा क्वालिटी इसमें आपको Rear Camera (Main) Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सेल्स का दिया गया है इसके अलावा इसमें Ultra wide angle lens दिया गया है जो 8 मेगापिक्सेल्स का है और साथ ही इसमें Depth lens को 5 मेगापिक्सेल्स का है और Macro lens को 2 मेगापिक्सेल्स के साथ लेस किया गया है l
बात करें इसका फ्रंट कैमरा Sony IMX616 का 32 मेगापिक्सेल्स का है जोकि Ultra Wide Angle Lens – Front के साथ सामिल किया गया है l यह कैमरा डिस्प्ले के उपर डिस्प्ले के बिच में दिया गया है जिससे ये मोबाइल फोन और भी ज्यादा खुबसूरत दिखाई देता है l
Oneplus Nord 3 की पावरफुल बैटरी
आइये देखते है इसका पावरफुल बैटरी इसमें आपको 5000 mAh का दमदार बैटरी देखने को मिलेगा और साथ ही इसको चार्जिंग के लिए 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है l इसको 100% चार्ज होने के लिए ज्यादा से ज्यादा 35 मिनट का समय लगता है और कम से कम 30 घंटे से ज्यादा चलने क्षमता रखता है l
Oneplus Nord 3 की Price
आपको बता दें की इसको वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है 8GB, 128GB है जिसकी कीमत रु.33,999 है और 16GB, 256GB की कीमत रु.37,999 रुपये है l यदि बात करें इसके कलर की तो इस मोबाइल फोन को तीन कलर के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसमे Blue Marble, Gray Onyx और Gray Ash के साथ मार्केट में उतारा है l
यह भी पढ़िए :- Vivo Y200: एक नया धमाका Vivo का शानदार कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी पावर से लेकर आ रहा है बाज़ार में!