आपको बता दें की oneplus अपने शानदार फीचर्स से पुरे भारत में फेमश है, Oneplus ने समर लांच इवेंट में Oneplus Nord 3 को भारतीय बाज़ारों में लांच किया है l
ये स्मार्टफोन कंपनी जबसे मार्केट में आया है तबसे ही मोबाइल फ़ोन के क्षेत्र में धूम मचा रहा है l
बात करें इसमें मिलने वाले शानदार डिस्प्ले की तो इसमें 6.44 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा l
इस डिवाइस में आपको एंड्राइड 13 का बेस्ट ओक्सीजनOS मॉडल देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें आपको ड्यूल सिम (नैनो) को देखने को मिलेगा l
इस स्मार्टफोन को 6GB 8GB और 12GB LPDDR4X RAM देखने को मिलेगा और इसमें स्टोरेज 64GB, 128GB और 256GB UFS2.1 का मेमोरी स्टोरेज देखने को मिलेगा l
इसमें आपको Rear Camera (Main) Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सेल्स का दिया गया है
बात करें इसका फ्रंट कैमरा Sony IMX616 का 32 मेगापिक्सेल्स का है जोकि Ultra Wide Angle Lens – Front के साथ सामिल किया गया है
इसमें आपको 5000 mAh का दमदार बैटरी देखने को मिलेगा और साथ ही इसको चार्जिंग के लिए 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है l
सिर्फ कम कीमत में ही नहीं, कैमरा क्वालिटी में भी टॉप: यह है Samsung का नया Oneplus को डराने वाला स्मार्टफोन