TVS Raider 125: हार्डकोर राइडर्स का नया प्यार, इसकी स्पोर्टी लुक और माइलेज बना रही है इतिहास l TVS कंपनी अपने नयी बाइक के साथ बहुत पहले ही मार्केट में आ गयी थी लेकिन लोगो तक पहुँचने के लिए कुछ ही समय लग गया l लेकिन जबसे इस बाइक को लोगो ने देखा है लोग इसके दीवाने हो चुके है आपको बता दें की ईसिस समय लोग इसके दीवाने हो चुके है l
आज हम इसमें मिलने वाले टॉप फीचर्स के बारे में बात करने वाले है अगर आप एक बाइक की तलास में है और आपके पास बजट कम है तो आप एक बार इसके बारे में सोच सकते है इसके लुक की तरह इसका इंजन भी दमदार दिया गया है l
TVS Raider 125 में ये है फीचर
वैसे देखा जाये इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें बहुत से ऐसे दमदार फीचर्स दिए गये है जिसको देखने के बाद आप खुद इसके दीवाने हो जायेंगे l इसमें आपको 5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही TVS स्मार्टकनेक्ट जैसे फीचर्स से जोड़ता है l इसमें दिए गये डिजिटल डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, वास्तविक समय जैसे सुबिधा भी उपलब्ध किया गया है l
यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar को टक्कर देने वाली TVS Apache RTR 160 4V: दमदार इंजन एवं उत्कृष्ट राइडिंग मोड के साथ
TVS Raider 125 की दमदार इंजन
बात करें इसके दमदार इंजन की तो इसमें आपको 124 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन देखने को मिलेगा और आपको बता दें की यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है l
इस इंजन में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा बात करें इसके टॉप स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड 99 km/h की है आपको बता दें की यह बाइक 5.9 में 0-60 की स्पीड बहुत तेज पकड़ती है l अगर इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ l
TVS Raider 125 की कीमत और माइलेज
कीमत (Price)
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत कोई खास नही है कंपनी द्वारा on road price 1.2 लाख रुपये से शुरुआत होती है l अगर आपके पास वजत कुछ कम है और आप एक अच्छी सपोर्ट बाइक खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए बहुत बड़ा मौका है l आपको बात दें की लुक और दमदार परफॉरमेंस वाली बाइक इससे कम कीमत पर आप कहीं नही पायेंगे l
माइलेज (Mileage)
बात करें इसमें मिलने वाले माइलेज की तो इसकी माइलेज 60 की है जोकि एक सपोर्ट बाइक क्र लिए बहुत सही माइलेज है l लोगो का मानना है की इसके माइलेज में कभी भी सिकायत नही देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसकी माइलेज बहुत ही शानदार है अगर रोड सही मिलता है तो इसकी माइलेज में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है l आपको बता दें की इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है l
TVS Raider 125 की हार्डवेयर & ब्रेकिंग सिस्टम
आपको बता दें की इसकी हार्डवेयर TVS Apache RTR 160 से मिलती जुलती है l इसकी हेडलाइट LED लाइट है और आपको बता दें की इसमें आपको फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और इसके रियर व्हील में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसकी परफॉरमेंस काफी शानदार दिया गया है l
यह भी पढ़िए :- Bajaj CT125X का धमाका, Hero Splendor को मिला मात; जाने इसके बेमिसाल फीचर्स!