नई Honda SP 125 के जादूगर इंजन के साथ खुद को महसूस करें राजकुमार

बाकी कंपनियों की तरह हौंडा ने भी इस दिवाली एक बम्पर ऑफर के साथ अपने बाइक पर एक्स्ट्रा छुट किया 

इसमें आपको 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा  

यह इंजन 10.7 बीएचपी पावर और 10.9nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है l 

इस बाइक में आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED हेडलाइट, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर,  

कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगा l  

इसके अलावा इसमें आपको औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, गियर पोजीशन इंडिकेटर, 

आपको बता दें की इसकी माइलेज काफी शानदार दिया गया है जो इसका माइलेज 65 kmpl का है l 

इसकी कीमत कोई खास नहीं है इसकी कीमत 1.08 लाख रुपये है इतने कीमत पर आप इसको घर ला सकते है l  

Harley Davidson X440 फुल डिटेल्स इंजन, फीचर्स, रिव्यू और कीमत