बढ़ाई गई पावर, माइलेज में भी हुई जबर्दस्त बदलाव..!

भारत में बाइक के दुनिया में तहलका मचने के लिए KTM ने अपना नया मोटर साईकिल लांच कर दिया है 

इसके लुक और इसके फीचर्स की तो हर कोई पसंद करता है l  

Join Group 

लेकिन आज हम KTM 200 Duke की बात करने वाले है, इसका लुक में कोई खास बदलाव नही किया गया है l 

इसमें आपको 199.5 cc का Single Cylinder, Liquid Cooled, DOHC इंजन देखने क मिलेगा l 

इसमें मैक्सिमम पॉवर 24.67 bhp @ 10000 rpm का है और इसका मैक्सिमम टार्क 19.3 Nm @ 8000 rpm का है l 

इसकी कुल वजन 159किलोग्राम है  

वैसे बाइक ओनर के रिपोर्ट के मुताबिक इसका माइलेज 34 किलोमीटर प्रति लीटर का है l 

आपको बता दें की इसकी कीमत रु.1,96,785 से शुरुआत होती है l 

Bajaj की यह बाइक लुक और माइलेज के मामले में काफी आगे निकल चुकी है ..!