KTM के बाद Bajaj  में हो सकता है ज़बरदस्त इंजन बदलाव..!

एक बार फिर बजाज ने अपने नए बाइक Bajaj Pulsar NS250को नए अपडेट के साथ दोबारा मार्केट में लांच किया है l 

बाजार अपने NS सीरिज में एक और वेरिएंट के साथ मार्केट में आया है l 

इस बाइक में 249 cc का सिंगल सिलेंडर DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा 

जोकि 24.1 bhp पर 8750 RPM का मैक्सिमम पॉवर और 21.5 nm पर 6500 RPM की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है l 

इस बाइक को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है l 

समें आपको 17 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगा और 

इसके Front व्हील में ड्यूल चैनल ABS देखने को मिलेगा l 

इस Bike की टोटल वजन 162 किलोग्राम है और इसका सीट हाइट 795 mm है l 

और अधिक जानकारी के लिए निचे लिंक पर Click करें