Realme 11 Pro+5G: जैसा की हम जानते है की Realme ही एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जो बहुत ही कम कीमत पर हमें अच्छे से अच्छे फीचर के साथ मोबाइल फोन प्रोवाइड करती है l इसी बीच Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 11 Pro+5G को भारतीय बाजार में लांच किया है जिसमे आपको काफी शानदार फीचर और शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगा l
Realme 11 Pro+5G आकर्षक स्मार्टफोन
Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 11 Pro+5G के साथ दोबारा आ गया है l इसके लुक पर काफी ज्यादा मात्रा में लोग खरीदने की सोच रहे है l आपको बता दें की इसके लुक के अलावा बहुत से ऐसे फीचर्स है जो इस मोबाइल फ़ोन को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है l और साथ ही इसमें आपको खास कैमरा क्वालिटी भी देखने को मिलेगा l
Realme 11 Pro+5G Display (डिस्प्ले)

बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.7 इंच का Full HD+ OLED Display डिस्प्ले देखने को मिलेगा जोकि इसका Resolution 2412 x 1080 Pixels का है l आपको बता दें की इस डिस्प्ले में Mali-G68 MC4 GPU का प्रयोग किया गया है l इसका डिस्प्ले कलर 10 Bit कलर का है l
यह भी पढ़िए :- नया स्मार्टफोन जिसने रचा इतिहास, Samsung S24 Ultra ने दिखाया ‘किलर लुक’ का जलवा कलर Options के साथ
Realme 11 Pro+5G Camera Quality (कैमरा क्वालिटी)
Realme का कोई भी स्मार्टफोन ज्यादातर अपने कैमरा क्वालिटी के नाम पर जाना जाता है l आपको बता दें की इसके रियर में 3 कैमरा देखने को मिलेगा पहला कैमरा 200 MP (OIS), दूसरा कैमरा 8 MP का है और तीसरा कैमरा 2 MP का है l इसके फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा देखा गया है l
Realme 11 Pro+5G RAM & Storage (रैम & स्टोरेज)
बात करें इसके RAM को तो इसके RAM को 2 ऑप्शन के साथ लांच किया गया है जिसमे पहला 8 GB है और दूसरा 12 GB है l आपको बता दें की इसके स्टोरेज को केवल 256 GB स्टोरेज के साथ लांच किया गया है आपको बता दें की इसके RAM और स्टोरेज के हिसाब से ही इसकी प्राइस को तय किया गया है l
Realme 11 Pro+5G Price (कीमत)

आपको बता दें की Realme ही एक ऐसी स्मार्टफोन निर्मित कंपनी है जो बहुत ही कम कीमत पर वो सभी फीचर्स के साथ मोबाइल फ़ोन को लांच करती है जोकि बहुत महंगे-महंगे स्मार्टफोन में भी देखने को नही मिलता है l आपको बता दें की इसकी कीमत रु.27,999 से शुरुआत होती है l इसकी कीमत इसके RAM और स्टोरेज पर निर्भर करती है l आपको बता दें 12 GB RAM और 256 स्टोरेज की कीमत रु.29,999 है l
यह भी पढ़िए :- Oppo का दमदार नया फोन (Oppo A18): दमदार बैटरी और शानदार डिज़ाइन, खरीदने से पहले जानिए ये बातें!
यह भी पढ़िए :- Realme का 5G फोन हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा क्वालिटी और 256GB स्टोरेज के साथ! जल्दी खरीदें!(Realme 10 Pro Plus 5G)