Yamaha MT-15 V2: Yamaha लवर्स के लिए आया एक बड़ी खुशखबरी यामाहा ने अब अपने नए बाइक Yamaha MT-15 V2 को बहुत ही कम कीमत पर अधिक से अधिक लोगों तक पहुचने का फैसला किया है l आज हम इस आर्टिकल में इसके फीचर्स, माइलेज तथा इसके कीमत के बारें में बात करने वाले है l
Yamaha MT-15 V2 New Look (न्यू लुक)
आपको बता दें की यामाहा ने इस बाइक को बहुत ही पहले लांच कर दिया था लेकिन इसके अत्यधिक कीमत होने से काफी लोग भाग जाते थे और इसके बुकिंग की लम्बी लाइन देख बहुत लोग नही खरीद पते थे लेकिन आपको बता दें अब ऐसा नही है कंपनी ने इसके उत्पादन को बढाया है अब इसको खरीदने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा l
इसके नए लुक में कोई खास परिवर्तन नही किया गया है l इसका न्यू मॉडल बिलकुल वही मॉडल है जोकि पहले आता था बल्कि इसके इसके उत्पादन को बढ़ाया है ताकि बुकिंग में ज्यादा देरी न हो l
यह भी पढ़िए :- हो गया है Yamaha का अंत Ducati Monster के आने से, जानिए उसके खतरनाक पावर के बारे में!
Yamaha MT-15 V2 Feature (फीचर)
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जोकि बाकि बाइक में शायद न देखने को मिलेंगे जैसा की ईमेल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, स्मार्टफोन बैटरी स्टेटस और SMS अलर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गये है l इस बीके में सेफ्टी के लिए ABS ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा l इसकी कुल वजन 141 kg है और इसकी सीट हाइट 810 mm है, और ओवरआल लेंथ2015 mmहै l
Yamaha MT-15 V2 Engine (इंजन)
Yamaha MT-15 V2 में आपको 155 CC का शानदार लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा l यह इंजन 10000 RPM पर 18.1 bhp का मैक्सिमम पॉवर और 7500 RPM पर 14.1 nm का टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है l और बात करें इसके टॉप स्पीड की तो इस बीके की टॉप स्पीड 135 kmph से ज्यादा का है l इसमें भी आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा l
Yamaha MT-15 V2 Price & Mileage
Price (कीमत)
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 68 हजार 708 रुपये है जोकि आपको बता दें की इसकी ऑन रोड प्राइस 2.08 लाख रुपये के लगभग में है l आपको बता दें की कंपनी का मानना है की इसको पुरे भारत में डिस्ट्रीब्यूट करना इसलिए इसको कम से कम डाउन पेमेंट रु.18,000 पर इसको घर ला सकते है और बाकि का पैसा EMI के जरिये 18 से 24 महीने में आप इसको भर सकते है l
Mileage (माइलेज)
बात करें इसके माइलेज की तो इसक माइलेज काफी शानदार बताया जा रहा है और इसकी सत्यापन ग्राहक और कंपनी दोनों के द्वारा किया गया है l आपको बता दें की इसकी माइलेज 48 kmpl का है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर का है l
आपको बता दें की इस बाइक को कंपनी ने कुल 7 कलर के साथ लांच किया है जिसमे Racing Blue, Cyan Storm, Ice Fluo-Vermillion, Metallic Black DLX, Dark Matte Blue, Metallic Black (2023) और MotoGP Edition शानदार कलर भी शामिल है l
यह भी पढ़िए :- Yamaha का शानदार नया स्कूटर Yamaha Aerox 155, होंडा एक्टिवा को देगा टक्कर
यह भी पढ़िए :- सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केंद्र बनी Honda Activa 7G, नई लुक ने जीत लिया हर किसी का दिल