Bajaj Pulsar 250F: की स्टाइल और शक्ति ने TVS Apache को पछाड़ दिया लुक को देख सभी कॉलेज स्टूडेंट इसके दीवाने हो गये l बजाज ने अपनी न्यू बाइक जल्द ही मार्केट में लांच करने जा रही है एक नए लुक और नए अंदाज के साथ मार्केट में पेश करेगी l इसमें आपको नए नए फीचर्स देखने को मिल सकता है इस बार बजाज अपने नए सोच के साथ आ रहा है l
Bajaj Pulsar 250F लुक
बात करें इसके लुक की तो इसके लुक पर कंपनी ने काफी ध्यान देते हुए इसको बनाया है इसका लुक काफी लोगो को पसंद आ रहा है l बहुत से लोग इसकी तुलना Bajaj Pulsar NS200 से कर रहे है जैसे की आपको बता दें की ये दोनों बाइक अपने आप में लुक और इंजन में काफी शानदार है l इस बाइक को कंपनी ने चार कलर के साथ लांच कर रही है l
Bajaj Pulsar 250F के इंजन
इसके इंजन की बात करें तो इसके इंजन में कोई खास तरह के बदलाव तो नही किया गया है लेकिन फिर भी देखा जाये तो कुछ चीजों को नए अंदाज में फीचर किया गया है , आपको बता दें की इसमें आपको 249 cc का नया सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन सामिल किया गया है और साथ ही वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) टेक्नॉलजी का भी प्रयोग किया गया है l इसकी पॉवर की बात करें तो इसमें 24.5 PS और इसका टार्क जनरेट 20 Nm की है , और साथ ही इसके गियरबॉक्स की बात करें तो इसमें 6 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिलेगा l
Bajaj Pulsar 250F के शानदार फीचर
अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत से अलग प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेगा l इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग डायल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, डिजिटल मीटर और फुले लेवल इंडिकेटर देखने को मिलेगा जो दूसरों से काफी अलग है कंपनी का मानना है की इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क ब्रेक मिल सकते है और साथ ही इसमें इसमें सिंगल-चैनल ABS भी सामिल किया गया है l
Bajaj Pulsar 250F का माइलेज
इसकी माइलेज की बात करें तो यह एक सुपर बाइक है अगर इसमें ज्यादा अधिक माइलेज की कोई उम्मीद नही किया जा सकता लेकिन फिर भी एक सुपर बाइक की तुलना में अच्छी माइलेज की उम्मीद की जा सकती l अगर नार्मली देखा जाये तो इसमें आपको 39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज की उम्मीद की जा सकती
यह भी पढ़िए :- TVS Apache RTR 310: बाइक लवर्स के लिए सपनों का घर, Top 5 फीचर के साथ!
Bajaj Pulsar 250F On Road Price
इसके दामों के बारे में कोई खास अपडेट नही आया है लेकिन कंपनी ने इसके दामों पैर अलग अलग शहरों में अलग अलग दाम निर्धारित किया है यही चेन्नई की बात करे तो वह एक्स शोरूम प्राइस एक लाख इक्कावन हजार रूपए है वही बैंगलोर में एक्स शोरूम की कीमत एक लाख उन्चास हजार रूपरे है इसी तरह अलग अलग शहरो में अलग अलग रेट है l
Citty | Ex-Showroom Price |
Chennai | 1.51 lakh |
Bangalore | 1.49 lakh |
Kolkata | 1.52 lakh |
Hyderabad | 1.49 lakh |
Mumbai | 1.49 lakh |
Delhi | 1.50 lakh |
Pune | 1.49 lakh |
Official Website | Click Here |
Bajaj Pulsar 250F की फुल डिटेल्स
यह भी पढ़िए :- TVS Raider 125: हार्डकोर राइडर्स का नया प्यार, इसकी स्पोर्टी लुक और माइलेज बना रही है इतिहास
यह भी पढ़िए :- Yamaha YZF-R3: 200Km/h की राकेट स्पीड में छलांग, स्टाइल को नई ऊंचाईयों तक उठाएं! New Model