Bajaj Pulsar N150 ने भारतीय मार्केट में एंट्री ले लिया है, इसके दमदार लुक को देखने के बाद कॉलेज स्टूडेंट का दिल पूरी तरह से बेहाल हो चूका है l बजाज के इस बाइक ने सबका मन मोह लिया है और साथ ही इसके दमदार इंजन को देखने के बाद लोग इसको और भी खरीदने की सोच रहे है l
बजाज ने अपने नए बजाज पल्सर N150 को मार्केट में पेश कर दिया है इसमें आपको 149 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलेगा जो हर एक बाइक राइडर को काफी पसंद आता है l इस बाइक के लुक पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है l तो आइये इसके दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के बारे में बात करते है l
Bajaj Pulsar N150 का दमदार इंजन
बजाज के इस बाइक में आपको एडवांस लेबल के न्यू मॉडल और एक बेहतर राइड फील मिलेगा l आपको बता दें की इसमें आपको 149 सीसी का दमदार इंजन, सिंगल सिलेंडर और 4 स्ट्रोक्स का इंजन देखने को मिलेगा l इस बाइक का इंजन 14.3 bhp और 13.5 nm का पॉवर जनरेट करने की क्षमता रखता है l
इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा l वैसे देखा जाये तो इसका इंजन फ्यूल के मामले में काफी शानदार परफॉर्म करती है l कंपनी ने इसका दो कलर के साथ निकला है जिसमे इसका पहला कलर EBONY है वैसे इसको आप सफ़ेद बोल सकते है और इसका दूसरा कलर Black है l अगर और ज्यादा जानकारी चाहते है तो इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ पर जाएँ l
Bajaj Pulsar N150 के फीचर
इसमें कुछ फीचर ऐसे मिलेंगे जो इस बाइक को और भी ज्यादा शानदार बनाता है l इसमें आपको कंपनी द्वारा प्रोजेक्टेड LED लाइटिंग का प्रायोज किया है l इसके अलावा इसमें आपको एलईडी टेल लाइट, डुअल डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ इसको लेस किया गया है l इसकी वजन 145 किलोग्राम है और ये वजन कोई ज्यादा नही है l
इस बाइक को कंपनी ने दो कलर के साथ भारतीय बाज़ारों में लांच किया है जिसमे पहला कलर EBONY है और दूसरा Black है l वैसे आपको बता दें की इन फीचर के वजह से इसकी काफी ज्यादा बिक्री हो रही है l इस बाइक को खरीदने के लिए एक से डेढ़ महीने पहले से ही बुकिंग चल रही है l लोग बहुत पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाकर इंतजार कर रहे है l वैसे आज कल देखा जाये तो ज्यादातर बाइक की टायर तुबेलेस ही आ रही है तो इसमें भी आपको तुबेलेस ही देखने को मिलेगा l
यह भी पढ़िए :- यामाहा Yamaha FZS-FI V4 ने बदला युवाओं का खेल, TVS Apache को छोटा सा झटका, इसके जोशीले फीचर्स पर एक नजर
यह भी पढ़िए :- ख़ुशख़बरी! Bajaj Pulsar N160 की कीमत पर हुई धमाकेदार गिरावट, अब खरीदें सस्ते में !
Bajaj Pulsar N150 की हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम
इसकी हार्डवेयर ककी बात करें तो ये अपने बजाज पल्सर NS200 से लिया गया है, उसके हार्डवेयर सिस्टम को कॉम्प्रेस करके ही बजाज पल्सर N150 को बना गया है l बात करे इसके ब्रेकिंग सिस्टम की इसमें आपको शानदार ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा इसमें आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक देखने को मिलेगा l
इसके दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा जिसमे इसका अगला डिस्क ब्रेक 240 mm का दिया गया है और इसका पिछला डिस्क ब्रेक 130 mm का देखने को मिलेगा l साथ ही आपको बता दें की इसमें आपको ABS सिस्टम भी देखने को मिलेगा l कंपनी द्वारा दिया गया ABS सिस्टम इस बाइक को और भी ज्यादा शानदार बनता है l
Bajaj Pulsar N150 माइलेज और कीमत
माइलेज (Mileage)
अगर माइलेज की बात करें तो इसमें आपको दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज भी देखने को मिलेगा l यह 45 की माइलेज देगी l इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो इसका टैंक 13 लीटर का फ्यूल टैंक है यानि की आप एक बार में 12.5 लीटर तेल आसानी से भर सकते है l वैसे देखा जाये तो बजाज की ज्यादातर बाइक माइलेज के मामले में काफी शानदार परफॉर्म करती है इसीलिए बजाज की बाइक को भारत में काफी पसंद किया जाता है l
कीमत (Price)
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी महाराष्ट्र में एक्स-शोरूम की कीमत 1,17,733 रुपये रखा गया है और इसकी कीमत अन्य शहरो में अलग-अलग है l वैसे आपको बता दें की जितने में आप एक TVS Raider 125 को खरीदेंगे उतने कीमत पर आप इसको घर ला सकते है l
यह भी पढ़िए :- आखिर भारत में लॉन्च हुई BMW M 1000 R की सबसे महंगी बाइक: इसके क्या हैं विशेष फीचर्स?
यह भी पढ़िए :- Yamaha का शानदार नया स्कूटर Yamaha Aerox 155, होंडा एक्टिवा को देगा टक्कर