Bajaj Pulsar NS250: बजाज कम्पनी एक ऐसी बाइक निर्मित कम्पनी है जोकि आज तक बाइक की दुनिया में अपना अलग दबदबा बनाया हुआ है, आपको बता दें इस कंपनी का नाम से ही ज्यादा से ज्यादा बीक जाती है l एक बार फिर बजाज ने अपने नए बाइक Bajaj Pulsar NS250को नए अपडेट के साथ दोबारा मार्केट में लांच किया है l
आज हम इसमें मिलने वाले नए फीचर्स और इसके नए अपडेट के बारे में बात करने वाले है l अगर आप एक कम कीमत पर शानदार लुक और दमदार फीचर्स वाले बाइक की तलास में है तो एक बार जरुर इसके बारे में जरुर सोचिये l
Bajaj Pulsar NS250
भारत के टॉप 5 ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक है l बाजार अपने NS सीरिज में एक और वेरिएंट के साथ मार्केट में आया है l इसमें आपको दमदार इंजन के साथ शानदार लुक देखने को मिलेगा और आपको बता दें की इस बाइक में काफी शानदार माइलेज भी देखने को मिला है l
Bajaj Pulsar NS250 Engine (इंजन)
वैसे बात करें इसमें मिलने वाले दमदार इंजन की तो इस बाइक में 249 cc का सिंगल सिलेंडर DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जोकि 24.1 bhp पर 8750 RPM का मैक्सिमम पॉवर और 21.5 nm पर 6500 RPM की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है l इस बाइक को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है l
Bajaj Pulsar NS250 Feature (फीचर)
अगर बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें आपको यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा l इसके अलावा इसमें आपको इसमें आपको 17 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगा और इसके दोनों व्हील में ड्यूल चैनल ABS देखने को मिलेगा l इस बीके की टोटल वजन 162 किलोग्राम है और इसका सीट हाइट 795 mm है l
यह भी पढ़िए :- Yamaha MT-07: आ गयी है Yamaha की नई शानदार बाइक, जलवा डालेगी जवानों की राहों पर!
Bajaj Pulsar NS250 Top Speed (टॉप स्पीड)
आपको बता दें की रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड 151 km/h है l और आपको बताते चलें की Bajaj Pulsar NS250 अपने 100 मीटर की दुरी को 3 से 4 सेकंड में तय करने की क्षमता रखती है l
Bajaj Pulsar NS250 Hardware & Breaking System (हार्डवेयर & ब्रेकिंग सिस्टम)
Bajaj Pulsar NS250 की हार्डवेयर सिस्टम की बात करें तो इसके हार्डवेयर सिस्टम में कोई खास बदलाव नही किया गया लेकिन आपको बता दें इसके फ्रंट व्हील में 300 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसके रियर व्हील में 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है l आपको बता दें की इसमें आपको फ्रंट व्हील में सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है l अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ l
Bajaj Pulsar NS250 Price (कीमत)
बात करें इसके Price (कीमत) की तो इसकी कीमत कोई खास नही है, इस बाइक की शुरूआती कीमत रु.1,50,460 है l आपको बता दें की इसकी कीमत अलग-अलग शहरो में इसकी अलग-अलग कीमत है l आपको बता दें की इसको ज्यादा से ज्यादा 1.8 लाख के अन्दर में ही आप खरीद सकते है l
Bajaj Pulsar NS250 Mileage (माइलेज)
इस बाइक में आपको शानदार माइलेज देखने को मिलेगा आपको बता दें की इसमें रिपोर्ट के मुताबिक 44 kmpl का शानदार माइलेज दिया गया है l जोकि बहुत कम बाइक में देखने को मिलता है l
Service and Maintenance Schedule
Service | Schedule |
1st Service | 500-750 Kms/30-45 Days |
2nd Service | 4500-5000 Kms/240 Days |
3rd Service | 9500-10000 Kms/360 Days |
यह भी पढ़िए :- Suzuki vi-strom 800 DE: जानिए Pulsar के होश उड़ाने वाली Suzuki बाइक की स्टाइलिश लुक और जबरदस्त फीचर्स के बारे में!
यह भी पढ़िए :- आपने कभी ऐसी कीमत में ऐसे फीचर्स देखे हैं? Hero Xtreme 160R का नया लुक बनेगा Pulsar के लिए नई आफत !