आखिर भारत में लॉन्च हुई BMW की सबसे महंगी बाइक, इसके क्या हैं विशेष फीचर्स?

BMW M 100 R

BMW M 1000 R: आखिर भारत में लॉन्च हुई BMW की सबसे महंगी बाइक आईये जानते है इसके क्या है बेहतर फीचर्स l BMW ने देश में अपने नए बाइक M 1000 R को भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है l BMW ने M 1000 R को दो वेरिएंट के साथ देश में लांच किया है जिसमे पहला स्टैंडर्ड और दूसरा कम्पटीशन में उतारा है l

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

अभी इसकी बुकिंग बंद है लेकिन कंपनी का मानना है की जल्द ही बुकिंग और डीलरशीप चालू कर दिया जायेगा l BMW ने अपने नए बाइक BMW M 1000 R को प्रीमियम स्पोर्ट्स लुक दिया गया है l BMW की तो हर कोई दीवाना है लेकिन इस बाइक को खरीदना हर किसी के बस की बात नही होती लेकिन बहुत से बाइक लवर ऐसे है जो इसको चलाना बहुत पसंद करते है l

BMW M 1000 R इंजन की जानकारी

इस बाइक को इसके इंजन को बहुत ज्यादा इम्पोर्टेंस दिया जाता है यह बीके अपने शानदार परफॉरमेंस के नाम पर ही जाना जाता है l आपको बता दें की इसमें आपको वाटर-कूल्ड इनलाइन टेक्नोलॉजी पर आधारित 999 सीसी का चार सिलंडर इंजन देखने को मिलेगा जिसकी क्षमता 14,500 आरपीएम पर 208 बीएचपी की अधिकतम पावर और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है l

अगर इसकी स्पीड की बात करें तो यह 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड आसानी से पकड़ सकती है l अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह बीके 290 की टॉप स्पीड प्रदान करती है l

BMW M 1000 R के फीचर

इसकी कीमत को देख आप खुद अंदाजा लगा सकते है की इसमें कितने और कैसे-कैसे फीचर्स मिल सकते है l इस बाइक में कंपनी द्वारा 6.5 इंच का TFT इन्त्रुमेंट डिस्प्ले दिया है जिसमे स्टार्ट-अप एनीमेशन, एम जीपीएस डेटा लॉगर और एम जीपीएस लैप ट्रिगर के लिए ओबीडी इंटरफेस जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल सकता है l और साथ ही इसमें आपको रियर चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेगा l

इन सभी फीचर्स के साथ आपको अन्य फीचर्स जैसे ऑल-एलईडी इल्यूमिनेशन, एडाप्टिव टर्निंग लाइट, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और हीटेड ग्रिप भी देखने को मिलेगा जो बाइक की कीमत पर और ज्यादा जोर देता है l इसमें आपको साइड मिरर भी देखने को मिलेगा जो अन्य सुपर बाइक में नही देखने को मिलता है l आपको बता दें की इसको 200 की टॉप स्पीड बहुचने के लिए ज्यादा से ज्यादा 7 सेकंड का समय लगता है l

यह भी पढ़िए :- Kawasaki Eliminator 500: Hunter 350 के बाद बाजार में नई हलचल, जानिए इसके बेमिसाल फीचर्स

BMW M 1000 R की कीमत

आपको बता दें की इस्क्की शुरूआती एक्स-शोरूम की कीमत 33 लाख राखी गयी है और इसकी कोम्पेतिटर की एक्स-शोरूम की कीमत 38 लाख से सुरुआत होती है l कंपनी ने यह निर्धारित कर दिया है की इसकी कीमत 33 लाख से सुरुआत होगी और इसका भारतीय बाजारों में अलग-अलग शहरों में इसका अलग-अलग कीमत होगा l

अन्य फीचर्स

BMW कंपनी को ज्यादातर लोग कार कंपनी के नाम से ही ज्यादा जाना जाता है लेकिन यह कंपनी कार के साथ साथ बीके का उत्पादन भी करती है l BMW की या तो या फिर बाइक कोई भी प्रोडक्ट हो बहुत ज्यादा महंगी होती है l इस कंपनी के कार या बाइक को खरीदना आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है l अधिक जानकारी के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ पर जाएँ lइसकी वजन 470 kg है जो बहुत से सुपर बाइक की तुलना में बहुत ज्यादा है l और इसकी फ्यूल टैंक की बात करें तो वह 16 लीटर है l

यह भी पढ़िए :- Harley Davidson X440 के आते ही Royal Enfield 350 की हो जाएगी राहें बंद ! सामने आई पहली तस्वीर

यह भी पढ़िए :- Hero Xpulse 200T 4V ला रहा है आक्रमक लुक: जानें कैसे सबका हक्का-बक्का कर रहा है बंद!

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top