Harley Davidson X440 के आते ही Royal Enfield 350 की हो जाएगी राहें बंद ! सामने आई पहली तस्वीर

Harley Davidson X440

Harley Davidson X440: Harley Davidson के आते ही Royal Enfield 350 की हो जाएगी राहें बंद ,कंपनी ने इसकी पहली तस्वीर पब्लिक में साझा कर दिया है l आपको बताते चलें की कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने नए क्रूज़ बाइक X440 को भारतीय बाज़ारों में लांच किया है इसके बाद कंपनी ने अपने नए हार्ले डेविडसन X440 को जयपुर में परिक्षण किया है l इसको देखते हुए लोगो के मन में बहुत से सवाल उठ रहे है की क्या हार्ले डेविडसन X440 पर ही कम चल रहा है या फिर कोई और क्रूज़ मॉडल लांच होने वाला है l

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Harley Davidson X440

हार्ले डेविडसन ने कुछ महीने पहले ही अपने हार्ले डेविडसन X440 को भारतीय बाज़ारों में लांच किया था जिसको लोगो ने बहुत पसंद किया था लेकिन हाल ही में जयपुर में देखा गया है की ब्रांड ने हार्ले डेविडसन ने परिक्षण करते हुए दिखा अब इसको देखने के बाद लोगो में मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे है की क्या ब्रांड ने हार्ले डेविडसन X440 पर ही कुछ काम कर रही है या फिर कोई और मॉडल लांच लारने के प्लान में है l

अभी तक इसका कोई जवाब नही मिला है l आपक्को बता दें की हार्ले डेविडसन ने अपने मॉडल को या तो अपडेट कर रहा है या फी अपने मॉडल या फीचर्मेंस कोई चेंज कर रहा है l

Harley Davidson X440 के फीचर्स

आपको बता दें की हार्ले डेविडसन X440 को 3 प्रकार से भारतीय बाज़ारों में लांच किया गया था l जिसमे तीनो प्रकार के बाइक में फीचर्स एक ही जैसे है जैसे की स्पीडोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर जैसे मानक फीचर्स सभी में एक जैसे हैं।

इसके अलावा भी इसमें टॉप प्रकार के फीचर्स है जैसे डायमंड कट आयल व्हील ये फीचर्स इसके टॉप मॉडल में ही मिलेंगे और ब्लूटूथ कोन्नेक्ट्विटी , नेविगेशन सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है l हार्ले डेविडसन के आने वाले नए मॉडल में स्मार्टफोन ब्लूटूथ कोनेक्ट्विटी भी देखने को मिल सकता है l

यह भी पढ़िए :- स्टाइल का राजा Yamaha XSR 155, TVS Apache और Pulsar के दाम पर ही मील रहा !

Harley Davidson X440 का इंजन

हार्ले डेविडसन X440 के दमदार इंजन में 440cc का सिंगल सिलेंडर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जिसमे 6000 आरपीएम पर 27 bhp का मैक्सिमम पॉवर जनरेट करता है और 4000 आरपीएम 38nm की अधिकतम पिक टार्क जनरेट करता है l इसमे आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा और साथ ही इसके दोनों पहिये में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलगा l

Harley Davidson X440 का माइलेज और कीमत

मिलेज (Mileage)

माइलेज की बात करें तो इसमें काफी शानदार देखने को मिलेगा , ये एक पावरफुल बाइक है जिसकी वजह से काफी ज्यादा तेल पीती ऐसा लोगो सोचते है लेकिन इसमें ऐसा नही है इतने पावरफुल होने के बावजूद इसमें आपको 35 का माइलेज देखने को मिल सकता है l आपको बताना चाहते है की ये बाइक 440 cc की है तो स्वभाबिक है की तेल तो ज्यादा ही पीती होगी लेकिन इसके कंडीशन में ऐसा नही है l

कीमत (Price)

इस बीके के 3 रूप में प्रस्तुत किया गया है जिसमे तीनो रूपों में कीमत अलग अलग है हार्ले डेविडसन X440 डेनिम की कीमत 2,39,600 रुपये है इसके दुसरे वैरिएंट हार्ले डेविडसन X440 विविद की कीमत 2,59,600 रुपये है और लास्ट वैरिएंट हार्ले डेविडसन X440 एस की कीमत सबसे ज्यादा है वो है 2,79,6 रुपये है और अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये Click Here

VariantEx-Showroom Price
Harley Devidson X440 Denimरु. 2,39,600
Harley Devidson X440 Vividरु. 2,59,600
Harley Devidson X440 Sरु. 2,79,600

यह भी पढ़िए :- भारतीय युवाओं के दिलों में घुस गया नया Hero Hunk 160R, Bajaj Pulsar को कर दिया शर्मसार!

यह भी पढ़िए :- Yamaha की ये हैं वह धांसू बाइक जिसने सभी को हिला दिया!

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top