Hero Xtreme 125R: हीरो के इस बाइक ने सभी के दिलो में बस गया है, इस बाइक को लांच होते ही इसकी मांग बढती ही जा रही है l आपको बता दें की Hero ने हाल ही में अपना नया बाइक Hero Xtreme 125R को भारतीय बाजार में पेश किया है जिसमे आपको शानदार लुक के साथ नए फीचर्स भी देखने को मिलेगा l
Hero Xtreme 125R New Look (न्यू लुक)
आपको बता दें की हीरो की सबसे कम कीमत वाली बाइक में से यह भी एक है जिसमे आपको एक शानदार लुक के साथ प्रस्तुत किया गया है l आपको बता दें की इसके शानदार लुक के साथ इसमें आपको काफी ज्यादा माइलेज भी देखने को मिलेगा l इस बाइक को कंपनी ने हाल ही में लांच किया है जिसकी वजह से इसको खरीदने के लिए आपको कुछ दिन पहले से ही अपने नजदीकी शोरूम से रजिस्ट्रेशन करना होगा l
Hero Xtreme 125R Engine (इंजन)

बात करें इसके इंजन की तो इसमें आपको 124.7 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जोकि 8250 RPM पर 11.4 bhp का मैक्सिमम पॉवर पैदा करती है और 6000 RPM पर 10.5 NM की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है l आपको बता दें की इसकी टॉप स्पीड 132 kmph का है l आपको बता दें की इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा l
यह भी पढ़िए ;- Yamaha RX100: आपकी राइडिंग की प्यास बुझाने के लिए सबसे बेहतरीन आप्शन।
Hero Xtreme 125R Feature (फीचर)
वैसे देखा जाये इसके नए फीचर्स तो इसमें आपको नए फीचर्स देखने को मिल सकते है l आपको बता दें की इसमें आपको टेललैंप, कॉम्पैक्ट मफलर, सेगमेंट-फर्स्ट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और सेगमेंट-फर्स्ट व्हील कवर के साथ लेस किया गया है इसके साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टविटी को भी देखा जा रहा है l
Hero Xtreme 125R Price & Mileage (कीमत और माइलेज)

Price (कीमत)
इसकी कीमत की खास नही है जितने में आप एक एक्टिव जैसे स्कूटी को खरीदेंगे उतने में आप इसको खरीद सकते है l आपको बता दें की इसकी कीमत रु.95,000 है l आपको बता दें की इसमें आपको दो तरह के प्राइस देखने को मिलेगा l
Variant | Price | Specifications |
Xtreme 125R IBS | रु.95,000 | Disc Brakes, Alloy Wheels |
Xtreme 125R Single Channel ABS | रु.99,500 | Disc Brakes, Alloy Wheels |
Mileage (माइलेज)
बात करें इसमें मिलने वाले माइलेज की तो इसमें आपको काफी शानदार माइलेज देखने को मिलेगा l इस बाइक में 66 kmpl का शानदार माइलेज दिया गया है l इस बीके की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है l यह बाइक अपने लुक से काफी ज्यादा लोगो को पसंद आ रहा है l
यह भी पढ़िए ;- लड़को के लिए खुशखबरी! Honda की नई बाइक (Honda Hornet 2.0) में मिलेगा जबरदस्त इंजन और धासु फीचर्स!
यह भी पढ़िए ;- Kawasaki Ninja ZX-6R का धमाकेदार साउंड और पॉवरफुल इंजन बाइक लवर्स के दिल में लहर बनाएंगा!