Honda Elevate: Creta को टक्कर देने वाली Honda Elevate: दमदार इंजन और किलर लुक की गदर! SUV in India 2023 l आये दिन भारत में ऑटोसेक्टर में अनेकों प्रकार के गाड़ियाँ आती रहती है , इसी बीच हौंडा ने भी अपनी Honda Elevate को मार्केट में लांच किया l इसमें आपको शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ अच्छी माइलेज भी देखने को मिलेगा l इस कार में ज्यादा से ज्याद एक साथ केवल 5 लोग ही बैठ सकते है l
Honda Elevate में ये है शानदार फीचर्स
आज हम इसमें मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारे में बात करने वाले है इसमें आपको एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा और साथ ही जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है , और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ड्राइवर के लिए एक 7-इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है l
जिससे ड्राईवर के लिए बेहतर एक्स्प्रिएंस मिलता है l इसमें आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल , एक वायरलेस चार्जर , क्रूज कण्ट्रोल, एम्बिएन्त लाइटिंग , एक संरूप और स्टेयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स भी देखने को मिलता है l
इसे भी पढ़िए :- Yamaha MT 15 V2 2023: ये हैं वह धांसू बाइक जिसने सभी को हिला दिया!
Honda Elevate के दमदार इंजन
हौंडा ने इसको 1.5 लीटर और 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है , जो की 122 हॉर्स पॉवर देता है और 145 न्यूटन मीटर का पिच टार्क का जेनेरेट करता है l और भी बहुत कुछ ऐसे फीचर्स है जिसको जानकर आपको अच्छा लगेगा l इस Honda SUV में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्टेप CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलते हैं।
Honda Elevate की कीमत और माइलेज
Price (कीमत)
अगर इसके कीमत की बात करे तो इसकी कीमत में कोई बदलाव नही किया गया है आपको बता दें की हौंडा एलेवाते एसयूवी के 3 वेरिएंट मार्केट में लाया गया है जिसमे इन तीनो के अलग अलग कीमत है जिसमे पहला Elevate V CVT की एक्स शोरूम कीमत 13.20 लाख रुपये है और इसके दुसरे वेरिएंट Elevate VX CVT की एक्स शोरूम की कीमत 14.65 लाख रुपये है और इसके तीसरे वेरिएंट Elevate ZX CVT की एक्स शोरूम कीमत 16.10 लाख है l
Mileage (माइलेज)
अगर इसके माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 15.31 से 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है l और आपको बता दें की इसका इंधन पेट्रोल है और इसकी टैंक कैपेसिटी 40 लीटर की है l
इसे भी पढ़िए :- जानिए कैसे Bajaj Pulsar 250F की स्टाइल और शक्ति ने TVS Apache को पछाड़ दिया!