Kawasaki Eliminator 500: Hunter 350 के बाद बाजार में नई हलचल, जानिए इसके बेमिसाल फीचर्स l Kawasaki ने एक बार फिर से अपने नए दमदार बाइक Kawasaki Eliminator 500 को भारतीय बाजारों में लांच करने की घोषणा कर दिया है l इसके लुक और दमदार इंजन को देखने के बाद अब हर कोई इसको पसंद करने लगा है l इस बाइक को भारतीय बाज़ारों में बहुत ही जल्दी लांच करने की उम्मीद की जा रही है l
इस बाइक में 451 cc का इंजन देखने को मिल सकता है कंपनी ने खास कर इसके इंजन और इसके लुक पर ज्यादा ध्यान दिया है l पूरी रिसर्च के साथ जैसा की हम जानते है की हर एक बाइक लवर किसी भी बाइक के दमदार इंजन और उसके खतरनाक लुक से ही पसंद करता है , अगर किसी भी बाइक में ये दोनों खूबिय है तो यकीं मानिये उस बाइक को हर एक बाइक लवर पसंद करता है l
इसी को देखते हुए Kawasaki ने अपने नए बाइक में खास कर इंजन और लुक पर ज्यादा ध्यान दिया है l आपको बता दें की इस बाइक को 2024 में आने की संभावना है , कंपनी ने अभी डेट निर्धारित नही किया है लेकिन यह बात सही है की 2024 में किसी तरह लांच कर दिया जायेगा l
Kawasaki Eliminator 500 में ये है खास फीचर्स
इसकी फीचर की बात करें तो इसमें एक गोलाकार आकार के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है , कावासाकी एलिमिनाटर के टॉप फीचर की सूचि में ये एक खास फीचर है l और आपको बता दें की इसमें आपको ट्रीप मीटर , स्पीडोमीटर , गियरपोजीशन , ओडोमिटर , ईंधन गेज, स्टैंड अलर्ट , टर्न इंडिकेटर , हेलमेट अलर्ट , समय देखने के लिए घड़ी , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कॉल अलर्ट , ईमेल नोटिफिकेशन , एसएमएस अलर्ट , स्मार्ट एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम के अलावा इसमें आपको खास तरह के चार्जर टाइप C का चार्जर भी मिलने वाला है l और भी कई ऐसे फीचर्स है जिसको देखने के बाद आप इसको पसंद करने लगेंगे l
यह भी पढ़िए :- Harley Davidson X440 के आते ही Royal Enfield 350 की हो जाएगी राहें बंद ! सामने आई पहली तस्वीर
Kawasaki Eliminator 500 के दमदार इंजन
कावासाकी ने इस बाइक को डिजाईन करते समय इसके इंजन कर खास ध्यान दिया है , इसकी नाम से ही पता चलता है की इसमें लगभग 500 सीसी का इंजन दिया गया है l आपको बता दें की इसमें आपको 451 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलेगा l जो 49bhp का पावर और 38nm का पिक टर्क जनरेट करने की क्षमता रखता हो , आपको बताते चलें की इसके इंजन में डाउनग्राफ्ट की सुबिधा भी उपलब्ध है l और अधिक जानकारी के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ l
Kawasaki Eliminator 500 के हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम
आपको बता दें की इसके पुराने वाले बाइक कावासाकी निंजा 400 के हार्डवेयर सिस्टम को ही इसमें भी प्रयोग किया गया है और साथ ही इसमें स्टील ट्रेलिश फ्रेम का भी प्रयोग किया गया है l जो की 1520mm व्हीलबेस से लटका हुआ है। इसके इंजन को कम से कम वेट करने की फुल कोशिश किया गया है l
इसके दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक है और साथ ही इसमें आपको ABS भी मिलेगा जो इस बीके को और भी ज्यादा मजबूत बनता है l आपको बता दें की इसके सस्पेंशन कार्यों को पूरा करने के लिए इसमें पारंपरिक फ़ोर्क्स और पीछे के ट्विन शॉक्स का भी प्रयोग किया गया है।
Kawasaki Eliminator 500 की कीमत और माइलेज
कीमत (Price)
कंपनी ने अभी इसकी कोई कीमत नही निर्धारित किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की इसके कावासाकी निंजा 400 की कीमत 5.24 लाख थी और वल्कन यस की कीमत 7.10 लाख थी तो इसकी भी कीमत इन दोनों के बिच में होने की संभावना है l इसकी कीमत तो अभी अधिकारिक तौर पर कोई कीमत नही निर्धारित किया गया है लेकिन आपको बता दें की इसकी कीमत 6 लाख के लगभग में होगा l
माइलेज (Mileage)
आपको बता दें की कावासाकी निंजा 400 के इंजन इससे कुछ ज्यादा ही वजन में आगे था जिसकी वजह से उसमे माइलेज कुछ कम था लेकिन इसके इंजन को काफी कॉम्प्रेस करके बनाया गया है जिससे इसमें आपको निंजा 400 से ज्यादा माइलेज देखने को मिल सकता है l
यह भी पढ़िए :- भारतीय युवाओं के दिलों में घुस गया नया Hero Hunk 160R, Bajaj Pulsar को कर दिया शर्मसार!