Kawasaki Ninja ZX-6R का धमाकेदार साउंड और पॉवरफुल इंजन बाइक लवर्स के दिल में लहर बनाएंगा!

Kawasaki Ninja ZX-6R का धमाकेदार साउंड और पॉवरफुल इंजन बाइक लवर्स के दिल में लहर बनाएंगा! Kawasaki ने Ninja ZX-6R को नए अपडेट के साथ दोबारा प्रस्तुत करने वाला है Kawasaki Ninja ZX-6R जब लांच किया था तब मार्केट में लोगो ने बहुत पसंद किया था लेकिन अब इसकी बिक्री कुछ कम हो गयी है इसी को देखते हुए Kawasaki ने Ninja ZX-6R को नए अपडेट के साथ फिर से मार्किट में उतारने जा रहा है l

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Kawasaki Ninja ZX-6R Engine

ये Kawasaki Ninja की बाइक अपने पावरफुल इंजन और दमदार लुक से जानी जाती है l इसमें आपको 636 सीसी इन-लाइन, चार-सिलेंडर लिक्विड ओर एयर कूल्ड इंजन की दमदार इंजन देखने को मिलेगा जोकी 13,000 आरपीएम पर 129bhp की पावर और 10,800 आरपीएम पर 69nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है l इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लेस किया जायेगा l आपको पता होगा की Kawasaki Ninja की साउंड क्वालिटी कितनी दमदार होती है l इसे और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए इसको क्लचलेस अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट के लिए क्विकशिफ्टर का प्रयोग किया जा रहा है l

यह भी पढ़िए :- Yamaha MT 15 V2 2023: ये हैं वह धांसू बाइक जिसने सभी को हिला दिया!

Kawasaki Ninja ZX-6R Feature

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी रोशनी, ट्रेक्शन कंट्रोल और एक फूल टीएफटी डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है l और साथ ही इसमें आपको 4.3 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसमें आपको चार राइड मोड देखने को मिलेगा जिसमे रोड, राइडर और रेन मोड देखने को मिलेगा l और इन सब के अलावा इसमें आपको स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट देखा जा सकता है l और अधिक जानकारी चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ l

Kawasaki Ninja ZX-6R Price & Mileage

कीमत (Price)

इसकी Price की अभी तक कोई सूचना जारी नही हुआ है लेकिन इसकी प्राइस 11 से 12 लाख तक की जा रही है l इसके पुराने मॉडल की कीमत 10 से 10.5 लाख के लगभग में थी लेकिन इसके नए मॉडल में नए नए फीचर्स ऐड करने की वजह से इसकी कीमत बढ़ने की संभावना ज्यादा की जा रही है l

माइलेज (Mileage)

इसकी माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 15 से 18 km/l हो सम्भावना है l इसका फ्यूल टैंक काफी बड़ा आता है इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर का है l इसको चार कलर के साथ लांच किया जा रहा है जिसमे इसका लाइम ग्रीन कलर लोग ज्यादा पसंद करते है l

Kawasaki Ninja ZX-6R Style

बात करें इसके स्टाइल की तो इसको इसके पुराने मॉडल से काफी अलग और उससे भी ज्यादा आक्रामक लुक दिया जा रहा है l बात करें इसमें बदलाव की तो इसके पुराने मॉडल के हेडलाइट की जगह घुमावदार हेडलाइट मिलने की संभावना है l आपको बता दें की इस बार कावासाकी ने इसके लुक और इंजन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है l लोगो का मानना है कि इस बार काफी शानदार दिखने वाला है Kawasaki Ninja ZX-6R और साथ ही आपको बता दें की 4 कलर में दिखने वाला है Lime Green, Ebony, Pearl Blizzard और White के साथ दिखने वाला है l

यह भी पढ़िए :- Hero Karizma XMR ने किया KTM को चुनौती देने का इरादा, मिलिए इसके गजब के 2 कलर ऑप्शन से!

यह भी पढ़िए :- Yamaha R15 V4: Bajaj Pulsar को छोड़ा पीछे, इंजन और फीचर्स में ले ली बाजी!

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment