Vivo की तकलीफ बढ़ाने के लिए तैयार है OnePlus Nord 2T 5G : खास फीचर्स, शानदार कैमरा क्वालिटी और लुभावने डिस्प्ले का जलवा!

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

OnePlus Nord 2T 5G: Oneplus ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन जिसमे आपको नए-नए फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी और साथ ही इसमें आपको दिल पिघला देने वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा l आज हम बात करने वाले है OnePlus के शानदार स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G की l

आज हम इसमें मिलने वाले शानदार कैमरा क्वालिटी और इसमें नए फीचर्स की बात करने वाले है l अगर आप एक शानदार स्मार्टफोन खरीदने के फ़िराक में है और आपके पास ज्यादा महंगा मोबाइल फ़ोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसा नही है तो एक बार आप इसके बारे में सोचा सकते है l

OnePlus Nord 2T 5G खास फीचर्स

बात करते है OnePlus Nord 2T 5G में मिलने वाले शानदार फीचर्स की इसमें आपको 6.7 इंच का IPS LED देखने को मिलेगा जिसका पिक्सेल 1080× 2400 pixel Rezulotion का है l और बात करते है इसमें मिलने वाले RAM की इसमें आपको दो तरह के RAM देखने को मिलेगा 6 GB और दूसरा 12 GB का और इसमें आपको स्टोरेज 128 GB और 256 GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा l

यह भी पढ़िए :- Samsung Galaxy A05s: अगर आपके पास 10 हजार की बजट है, तो Samsung का यह ब्रिलियंट स्मार्टफोन ख़रीदे, जिसमें मिलेगी गजब की कैमरा क्वालिटी

OnePlus Nord 2T 5G की शानदार कैमरा क्वालिटी

बात करें इसमें मिलने वाले कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको फ्रंट में 50 MP का शानदार कैमरा देखने को मिलेगा और बात करें इसका पीछे के कैमरा का तो इसके रियर में आपको प्राइमरी कैमरा 108 MP का देखने को मिलेगा और पेनल पर 50mp सोनी IMX766 देखने को मिलेगा l कंपनी ने इसके कैमरा क्वालिटी पे काफी ज्यादा ध्यान दिया है l वैसे अगर आप कभी भी OnePlus का स्मार्टफोन यूज़ किये होंगे तो आपको इसका पूरा अनुभव जरुर होगा l

OnePlus Nord 2T 5G लुभाने वाला डिस्प्ले

बात करें इसमें मिलने वाले डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.7 इंच की अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रेश्यो 1080× 2400 pixel Rezulotion का है l इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz का है l इस डिस्प्ले का कलर नेचुरल देखने को मिलेगा l और ज्यादा जानकारी चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये l

OnePlus Nord 2T 5G की बैटरी और कीमत

Battery (बैटरी)

ज्यादातर स्मार्टफोन को उसके पावरफुल बैटरी से ही नापा जाता है, यही किसी मोबाइल फ़ोन का बैटरी ज्यादा पावरफुल नही है तो उसका वैल्यू ज्यादा होता है और यदि किसी मोबाइल फ़ोन का बैटरी कम पॉवर कम है तो उसका काफी कम वैल्यू होता है लेकिन आपको बता दें की इस मोबाइल फ़ोन का बैटरी 4500 mAh की है l और साथ ही इसमें आपको एक 80 वाट का Super Fast देखने को मिलेगा l जिसमे 100% चार्ज होने के लिए ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट का समय लगेगा l

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Price (कीमत)

बात करते है इसके कीमत की वैसे आपको बता दें की OnePlus की कोई भी स्मार्टफोन 20 हजार के लगभग में स्टार्ट होता है, लेकिन इसकी कीमत 33,990 रूपए है l यदि इसके RAM और स्टोरेज के हिसाब से खरीदते है तो इसकी कीमत घाट तथा बढ़ सकती है l इसकी कीमत इसके फीचर पर निर्भर करता है l

यह भी पढ़िए :- ये हैं Moto Edge 40 Neo का अद्भुत स्मार्टफोन: vivo को टक्कर देने आ गया है शानदार डिस्प्ले, धांसू कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी के साथ!

यह भी पढ़िए :- Redmi Diwali Offer: अब Redmi Note 11T 5G की इतनी सस्ती कीमत देखकर आप झूम उठेंगे, मात्र 999 रुपये में!

Leave a Comment