Samsung Galaxy A55 5G: नमस्कार दोस्तों आज एक फिर हम एक ऐसे स्मार्टफोन की खबर लेकर आये है जिसमे आपको शानदार लुक के साथ-साथ दमदार फीचर्स भी दिए गये है l Samsung ने एक बार फिर से अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A55 5G के साथ भारतीय बाज़ार में अपना कदम रखा है l
Samsung Galaxy A55 5G Feature (फीचर्स)
लोगों को इसके शानदार लुक के साथ इसके टॉप क्लास के फीचर्स और ज्यादा पसंद आ रहे है l आपको बताते चलें की इसमें आपको एंड्राइड 13 वर्जन दिया गया है l और आपको बता दें की इसमें माइक्रो USB वर्जन USB 2.0 दिया गया है l इसका प्रोसेसर टाइप सबसे अलग दिया गया है इसमें Samsung Exynos 1480 प्रोसेसर और Octa Core प्रोसेसर कोर देखने को मिलेगा l इसमें 256GB मेमोरी स्टोरेज के अलावा इसमें 1 TB का एक्सपेंडेबल दिया गया है l
Samsung Galaxy A55 5G Display (डिस्प्ले)
बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.6 इंच का फुल HD + डिस्प्ले देखने को मिलेगा जोकि इसका डिस्प्ले Full HD+ Super AMOLED टाइप का है l आपको बता दें की इसका फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के बीचो बिच में दिया गया है l इसमें 120 Hz का रेफ्रेस रेट देखने को मिलेगा l
यह भी पढ़िए :- सबसे बढ़िया कैमरा और बैटरी वाले Vivo Y56 5G स्मार्टफोन का ताजगी भरा अनुभव
Samsung Galaxy A55 5G RAM & Storage (रैम और स्टोरेज)
बात करते है इसके रैम और स्टोरेज के बारेम में तो इसमें दो तरह के रैम और दो तरह के स्टोरेज देखने को मिलेगा जिसमे 8 GB और 12 GB रैम देखने को मिलेगा और स्टोरेज में 128 GB और 256 GB स्टोरेज देखने को मिलेगा l इसके अलावा आपको बता दें की इसमें 1 TB का एक्सपेंडेबल का सुबिधा उपलब्ध है l
Samsung Galaxy A55 5G Specification (स्पेसिफिकेशन)
Model Number | SM-A556EZKHINS |
Display Size | 16.76 cm (6.6 inch) |
Color | Awesome Navy, Awesome Iceblue, Raisin Black |
Camera Quality | 50MP + 12MP + 5MP / 32MP |
Battery | 6000 mAh |
Audio Jack | USB Type-C |
RAM & Storage | 8GB, 12GB / 128GB, 256GB |
Samsung Galaxy A55 5G Price & Battery (कीमत और बैटरी)
Price (कीमत)
बात करें इसके कीमत की तो इसकी कीमत रु.26,999 से शुरुआत होती है l वैसे आपको बता दें की 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत रु.42,999 है l आपको बताते चलें की इसकी कीमत इसके कलर आप्शन पर भी निर्भर करती है l
Battery (बैटरी)
आपको बता दें की Samsung काफी समय पहले से ही मोबाइल इंडस्ट्रीज में अपना एक अलग ही मार्केट बनाया हुआ है ज्यादातर लोग इसके प्रोसेसर और बैटरी बैक-अप को देखते हुए ही खरीदते है l आपको बता दें की इसमें आपको 6000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलगी l इसके अलावा इसमें 25 वाट का सुपर फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है l
यह भी पढ़िए :- आपके लिए एक खास ऑफर, Realme C53 का नया स्मार्टफोन मात्र 9,999 रूपये में..!
यह भी पढ़िए :- DSLR जैसे क्वालिटी में 5000mAh की बैटरी और 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ आएगा Oneplus का स्मार्टफोन!
यह भी पढ़िए :- Realme 10 Pro Plus का झन्नाट स्मार्टफोन Iphone के बाद देगा दूसरों स्मार्टफोन को हर चीज में चुनौती!