Suzuki vi-strom 800 DE: Suzuki ने अपना नया बाइक Suzuki vi-strom 800 DE को भारतीय बाज़ार में लांच तारिक निर्धारित कर दिया है l अभी कंपनी ने सही डेट नही दिया गया है रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की अप्रैल 2024 में लांच कर दिया जायेगा इसमें आपको दमदार इंजन के साथ शानदार लुक भी देखने को मिलेगा आज हम इसके लुक और इसमें मिलने वाले टॉप फीचर्स के बारे में बात करने वाले है l
Suzuki vi-strom 800 DE Look न्यू लुक
बात करें इसके लुक की तो इसके लुक में कोई खास बदलाव नही किया है लेकिन इसके फीचर्स में बहुत से बदलाव किया गया है l इसका लुक पहले वाले मॉडल से मिलती जुलती है l इसके लांच होने से पहले ही गूगल पर काफी ज्यादा मात्र में इसके सीर्चेस हो रही है अंदाजा लगाया जा रहा है की इसके लांच होते ही इस बाइक की बुकिंग खुल जाये l और अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ l
Suzuki vi-strom 800 DE Features फीचर्स
आपको बता दें की इसमें पहले वाले मॉडल से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसा की मिस्ड कॉल, इनकमिंग कॉल, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, एसएमएस अलर्ट, स्पीड अधिक होने पर अलर्ट, एलईडी इंडिकेटर्स, डिजिटल इंट्रूमेंट कंसोल यूएसबी आउटलेट और डुअल चैनल ABS जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे l इसके अलावा इसमें बहुत ऐसे फीचर्स है जिसकी वजह से यह बाइक और भी ज्यादा शानदार हो जाता है जैसे की राइडिंग मोड, ओडोमीटर, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, टेकोमीटर, डिजिटल वॉच और कम ईंधन का संकेत भी दिया जाता है l
यह भी पढ़िए :- आपने कभी ऐसी कीमत में ऐसे फीचर्स देखे हैं? Hero Xtreme 160R का नया लुक बनेगा Pulsar के लिए नई आफत !
Suzuki vi-strom 800 DE Engine इंजन
बात करें इसके इंजन की तो इसमें आपको 776 cc का पैरलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा l इस बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलेगा और वैसे इस बाइक का वजन की बात करें तो इसकी कुल वजन 230 kg है l और इसका फ्यूल टेंक कैपसिटी 20 लीटर का है l बात करें इसका माइलेज की तो इसके माइलेज के रिलेटेड कोई अपडेट नही आया है l इस बाइक का सीट हाइट 855 mm का है l इसक 83 bhp की अधिकतम पॉवर और 78 nm का ट्रार्क जनरेट करने कि क्षमता रखता है l इसमें आपको ड्यूल चैनल ABS देखने को मिलेगा l
Suzuki vi-strom 800 DE Price (कीमत)
वैसे बात करें इसकी कीमत की तो आपको बता दें की यह एक सुपर बाइक है और आपको पता होगा की इसकी कीमत सुनकर काफी लोग भाग जाते है l इसकी कीमत 11 लाख और 12 लाख रुपये से शुरुआत होती है l इसकी कीमत अलग अलग शहरों में अलग-अलग कीमत है l इसकी तुलना बड़े-बड़े सुपर बाइक से की जा रही है l
Suzuki vi-strom 800 DE Model (प्रकार)
वैसे आपको बता दें की इसको पुरे तिन कलर के साथ लांच किया जायेगा जिसमे इसके तीनो कलर ही शानदार दिख रहे है इसका पहला कलर Champion Yellow है और दूसरा कलर Glass Mat Mechanical Gray है और लास्ट तीसरा कलर Glass Sparkle Black देखने को मिलेगा l अभी इसकी लांच की कोई उपडेट नही आया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की jan 2024 में लॉन किया जाए l
यह भी पढ़िए :- KTM 200 Duke का नया लुक: बढ़ाई गई पावर, माइलेज में भी हुई जबर्दस्त बदलाव!
यह भी पढ़िए :- जानिए कैसे Bajaj Pulsar 250F की स्टाइल और शक्ति ने TVS Apache को पछाड़ दिया!