Tata Nano EV 2024: टाटा की नयी कार ऑटोसेक्टर में हाहाकार मचने आ गयी है, टाटा की नयी कार Tata Nano EV 2024 भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है जिसका लुक काफी शानदार देखा जा रहा है और इसका बैटरी भी अधिक बैक-अप के साथ देखने को मिलेगी l आज हम इसमें मिलने वाले टॉप फीचर्स और इसके कीमत तथा अन्य सभी फीचर्स के बारे में बात करने वाले है l
Tata Nano EV 2024 की बैटरी बैक-अप
Tata Nano EV 2024 में आपको धाकड़ बैटरी देखने को मिलेगी जिसमे 72 W का पॉवर पैक लगा होता है l इस बैटरी को एक बार 100% चार्ज करने पर 300 किलोमीटर की दुरी तय करने में कोई परेशानी नही होती l इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल है l
Tata Nano EV 2024 में लगे बैटरी को चार्ज करने के लिए दो तरीका दिया गया है जिसमे पहला 15 A क्षमता वाला होम चार्जर और दूसरा DC फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा l और अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट प[पर जाएँ l
यह भी पढ़िए :- आपने कभी ऐसी कीमत में ऐसे फीचर्स देखे हैं? Hero Xtreme 160R का नया लुक बनेगा Pulsar के लिए नई आफत !
Tata Nano EV 2024 फीचर्स (Feature)
Tata Nano EV 2024 में आपको नए नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जोकि बहुत से कार में न देखने को मिले जैसा की 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोरटेन्मेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, इंटरनेट कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले, एंटी-लॉक ब्रेकिंग और एंड्राइड ऑटो जैसे बहुत से ऐसे फीचर्स है जिससे यह कार की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा देती है l
इसके अलावा इसमें आपको मल्टी -इंफोर्मेशन, एसी, एयर कंडीशनर, 6-स्पीकर, सेंट्रल लॉकिंग, एयर क्वालिटी कंट्रोल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और एडजस्टेबल स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दखने को मिलेंगे l
Tata Nano EV 2024 की कीमत (Price)
अगर इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कोई खास नही है जितने में आप एक Yamaha या फिर एक KTM की बाइक खरीदेंगे उतने में आप इसको आसानी से अपने घर ला सकते है l Tata Nano EV 2024 की कीमत रिपोर्ट के मुताबिक 3 लाख से 5 लाख रुपये शुरूआती कीमत हो सकती है l
यह भी पढ़िए :- KTM 200 Duke का नया लुक: बढ़ाई गई पावर, माइलेज में भी हुई जबर्दस्त बदलाव!
यह भी पढ़िए :- Yamaha YZF-R3: 200Km/h की राकेट स्पीड में छलांग, स्टाइल को नई ऊंचाईयों तक उठाएं! New Model