Bajaj Pulsar को टक्कर देने वाली TVS Apache RTR 160 4V: दमदार इंजन एवं उत्कृष्ट राइडिंग मोड के साथ

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

TVS Apache RTR 160 4V: Bajaj Pulsar को टक्कर देने वाली TVS Apache RTR 160 4V दमदार इंजन एवं उत्कृष्ट राइडिंग मोड के साथ TVS ने एक बार फिर से अपने नए बाइक के साथ मार्किट में उतरा है, इसके लुक और इसके दमदार इंजन देखने के बाद बाइक लवर का दिल आ गया है इस बाइक पर l

इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ इसका किलर लुक भी देखने को मिलेगा l आज हम इसमें मिलने वाले टॉप फीचर्स और इसकी कीमत के साथ-साथ इसमें मिलने वाली माइलेज के बारे में बात करेंगे l ये बाइक जबसे लांच हुई है तब लोग इसको काफी ज्यादा पसंद करने लगे है और इसकी मांग बढ़ गयी है l

TVS Apache RTR 160 4Vका किलर लुक

इस बाइक में इसके दमदार इंजन के साथ काफी शानदार तरह के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे l वैसे आपको बता दें की ये बीके एक सपोर्ट बाइक में गिनी जाती है l आपको बता दें की ये बाइक जबसे भारतीय मार्केट में लांच हुई है तबसे कॉलेज स्टूडेंट इसके दीवाने हो गये है l TVS Apache RTR 160 4V को कंपनी ने दो लुक दिया है आपको बता दें की दोनों मॉडल की कीमत अलग अलग है इन दोनों मॉडल को कंपनी ने बारी-बारी से लांच किया है l आपको बता दें की इस बाइक के दोनों लुक की मांग है दोनों की बिक्री ज्यादा है लेकिन आज हम इसके दुसरे मॉडल की बात करेंगे l

यह भी पढ़िए :- Kawasaki Ninja ZX-6R का धमाकेदार साउंड और पॉवरफुल इंजन बाइक लवर्स के दिल में लहर बनाएंगा!

TVS Apache RTR 160 4Vके दमदार इंजन

TVS Apache RTR 160 4Vमें आपको एक दमदार इंजन देखने को मिलेगा जो 159.7 सीसी का सिंगल सिलंडर ऑयल-कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलेगा जोकी 9250 आरपीएम पर 17.55 PS की दमदार पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है l इसमें आपको 5 स्पीड ट्रांसमिशन का गियरबॉक्स देखने को मिलेगा l और अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ l

TVS Apache RTR 160 4V की टॉप फीचर्स

बात करे इसमें मिलने वाले टॉप फीचर्स की TVS Apache RTR 160 4Vमें आपको कई शानदार तरह के फीचर्स देखने को मिलेगा l इस बाइक में आपको स्मार्ट कनेक्ट भी देखने को मिलेगा जो ब्लूटूथ कोन्नेक्ट्विटी से जोड़ा गया है l इसमें सुचना इंडिकेटर के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया गया है और इसके अलावा भी गियर शिफ्ट इंडिकेटर का प्रयोग किया गया है l

TVS Apache RTR 160 4Vकीमत और माइलेज

कीमत (Price)

बात करें इसके कीमत की तो आपको बता दें की इसके दोनों मॉडल की कीमत अलग-अलग है l इसकी शुरूआती कीमत 1.19 लाख की है l आपको बता दें की इस बीके का मुकाबला बड़े-बड़े बाइक से की जा रही है जैसे जी Bajaj Pulsar और Hero Xtreme से की जा रही है l

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

माइलेज (Mileage)

इसकी माइलेज की बात करें तो इसकी एक अच्छी खासी माइलेज है, इसकी इग्जेक्ट माइलेज 45 km/l की है l अगर आप एक शानदार लुक वाली और एक अच्छा माइलेज वाली बाइक लेने की फ़िराक में है तो एक बार इसके बारे में जरुर सोचिये l वैसे आपको बता दें की ज्यादातर बीके की माइलेज समय-समय पर कम होती जाती है लेकिन आपको बता दें की इसकी माइलेज में कोई गिरावट नही देखने को मिलेगा l

यह भी पढ़िए :- Yamaha MT 15 V2 2023: ये हैं वह धांसू बाइक जिसने सभी को हिला दिया!

यह भी पढ़िए :- Hero Karizma XMR ने किया KTM को चुनौती देने का इरादा, मिलिए इसके गजब के 2 कलर ऑप्शन से!

Leave a Comment