Vivo Y36 : विवो ने अपना न्यू स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसमे एडवांस लेवल के फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसका बैटरी बैक-अप भी शानदार दिया गया है l इस स्मर्त्फोने में कम कीमत में ही आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिल जायेंगे , विवो ने खास कर इस स्मार्टफोन को ऐसे बनाया है जिसको खरीदने के लिए एक आम आदमी को ज्यादा सोचना न पड़े l
इस स्मर्त्फोने को किसी भी मोबाइल शॉप पर 15 से 16 हजार रुपये के लगभग में आप खरीद सकते है l इस मोबाइल को अभी ज्यादा दिन नही हुए लांच किये लेकिन इस स्मर्त्फोने को बहुत ज्यादा लोग पसंद कर रहे है l इसमें आपको दमदार बैटरी के साथ शानदार कैमरा क्वालिटी भी देखने को मिलेगा l आज हम इसके टॉप फीचर्स के बारे में बात करेंगे जो निचे दिया गया है l
Vivo Y36 के शानदार फीचर्स
विवो ने इस स्मार्टफोन को 2023 के सुरुआत में ही लांच कर दिया था जिसको लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया था इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी और उसके प्रोसेसर की कुछ ज्यादा तारीफ कर रहे थे l अगर आप एक कम कीमत पर एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो इसके बारे में एक बार जरुर सोचिये l इसमें आपको कम कीमत पर ही अच्छे-अच्छे फीचर्स के साथ इस स्मार्टफोन को प्राप्त कर सकते है l
इसमें आपको Snapdragon 680 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो अक्सर बहुत महँगी स्मार्टफोन में देखने को मिलता है l अगर इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 4GB और 8 GB RAM के साथ 128GB और 256GB मेमोरी स्टोरेज दो तरह के प्रकार उपलब्ध है l अगर कलर के तौर पर बात करें तो इसमें भी आपको तिन प्रकार के देखने को मिलेगा जिसमे पहला कलर Meteor Black है, दूसरा कलर Vibrant Gold है और तीसरा कलर Glitter Aqua है l और अधिक जानकारी के लिए इसमें अधिकारिक वेबसाइट पर जाये l
यह भी पढ़िए :- Oneplus को झटका देने आ गया है Oppo A38 का नया स्मार्टफोन, देखिए कैसे DSLR भी हुआ बेहाल!
Vivo Y36 का कैमरा क्वालिटी
अगर आप कभी भी विवो का कोई भी स्मार्टफोन को यूज़ किये होंगे तो आपको पता होगा की विवो का कैमरा क्वालिटी कितना अच्छा होता है l अगर इसके कैमरा की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिलेगा जिसमे पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है और दूसरा कैमरा 2 मिगापिक्सेल का बोके शूटर भी देखने को मिलेगा l और साथ ही आपको बता दें की इसमें सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है l
Vivo Y36 की शानदार डिस्प्ले
इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.6 इंच का HD+LED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ डिस्प्ले को और भी शानदार बनाता है l इस स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर Snapdragon 680 का सपोर्ट मिलता है l अगर इसके टच स्क्रीन की बात करें तो इसमें Capacitive multi-touch टच स्क्रीन देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसमें आपको रियर फ़्लैश भी देखने को मिलेगा जो बहुत से मोबाइल फ़ोन में नही देखने को मिलता l
यह भी पढ़िए :- सबसे बढ़िया कैमरा और बैटरी वाले Vivo Y56 5G स्मार्टफोन का ताजगी भरा अनुभव
Vivo Y36 की कीमत और बैटरी बैक-अप
कीमत (Price)
अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कोई खास नही है , इस स्मर्त्फोने को एक आम आदमी आसानी से खरीद सकता l इसकी कीमत 15,999 रुपये है लेकिन आप आपने शहर से इसको 15 हजार रुपये में आसानी से खरीद सकते है l इसका डिस्ट्रीब्यूशन हर एक शहर में कर दिया गया है इसको कही से भी आप खरीद सकते है l अगर आपके पास एक अच्छा स्मर्त्फोने खरीदने के लिए वजत कम है तो आप एक बार इसके बारे में जरुर सोचिये l
बैटरी (Battery)
इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें 44 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा l इस स्मार्टफोन को फुल 100% चार्ज होने के लिए ज्यादा से ज्यादा 25 मिनट ही लगता है और एक बार फुल चार्ज करने के बाद कम से कम 30 घंटा आसानी से चलने की क्षमता रखता है l इसमें Funtouch OS 13 (Based on Android 13) ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है l
यह भी पढ़िए :- Vivo T2 Pro 5G लॉन्च होते ही मचाया धमाल: 4000 की बडी छूट के साथ अद्भुत कैमरा और बेहतरीन रैम स्टोरेज ने सबको किया है हैरान !