Yamaha का शानदार नया स्कूटर Yamaha Aerox 155, होंडा एक्टिवा को देगा टक्कर

Yamaha Aerox 155: होंडा एक्टिवा का टक्कर देने आ गया है Yamaha का शानदार नया स्कूटर Yamaha Aerox 155: दमदार इंजन और किलर लुक के साथ! यामाहा ने अपने ग्राहकों के लिए यामाहा मोटो जीपी के साथ यामाहा एरोक्स 155 को भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है l जिसकी एक्स-शोरूम की कीमत 1.49 लाख रुपये से सुरुआत होती है l

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कंपनी का मानना है की यामाहा की अन्य गाड़ियों जैसे इसको भी काफी लोग पसंद करेंगे लेकिन ऐसा अभी कुछ कहा नही जा सकता l यामाहा ने इस बाइक को इसके लुक पर ज्यादा ध्यान देते हुए मार्केट में लांच किया है l इस स्कूटर में 155 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है l

Yamaha Aerox 155 का किलर लुक

यामाहा एरोक्स 155 के लुक को अन्य कंपनी के स्कूटर के लुक से अलग बनाया गया है l इसका लुक बाकि सब स्कूटर से अलग है l यामाहा कंपनी की बाइक ज्यादातर उसके दमदार इंजन और उसके किलर लुक के नाम से ही जाना जाता है l इसके लुक को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है की किसी सपोर्ट बाइक और किसी स्कूटर को कंबाइन करके बनाया गया है l

Yamaha Aerox 155 का दमदार इंजन

यामाहा एरोक्स 155 में आपको 155 सीसी का सिंगल सिलंडर कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है और इसमें आपको 8000 आरपीयम पर 14.78 बीएचपी की शक्ति और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है l यह इंजन E20 फ्यूल पर आसानी से चल सकता है और इस स्कूटर में ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम भी देखने को मिलेगा l इस स्कूटर में इसके दमदार इंजन के साथ साथ इसके टॉप फीचर्स भी देखने को मिलेगा l

Yamaha Aerox 155 टॉप फीचर्स

यामाहा एरोक्स 155 में बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इसमें आल-लाइटिंग एलइडी और ब्लूटूथ कोन्नेक्ट्विटी के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी सामिल किया गया है l इन सभी फीचर्स के साथ और भी फीचर्स (ब्लूटूथ-एनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफ़ंक्शन की, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन तथा सिंगल-चैनल एबीएस) को सामिल किया गया है जो इस स्कूटर को और भी दमदार बनता है l और अधिक जानकारी के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ l

यह स्कूटर अन्य सभी स्कूटर से अलग है इसके सस्पेंशन को मैक्सी स्कूटर के हार्डवेयर में सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन-साइडेड रियर स्प्रिंग्स को इसमें सामिल किया गया है l अगर इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको ABS सिस्टम देखने को मिलेगा l और इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेगा l

यह भी पढ़िए :- आखिर भारत में लॉन्च हुई BMW M 1000 R की सबसे महंगी बाइक: इसके क्या हैं विशेष फीचर्स?

Yamaha Aerox 155 की कीमत और माइलेज

कीमत (Price)

इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत अन्य सभी स्कूटर के मुकाबले बहुत ज्यादा है लेकिन इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स है जिसको देखने के बाद आप इसको जरुर खरीदना चाहेंगे l आपको बता दें की इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 49 हजार रुपये से सुरुआत होती है और इसकी कीमत अलग-अलग शहरो में अलग-अलग कीमत है l वैसे आपको बता दें की एक नार्मल कंपनी के स्कूटर की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये के लगभग में होता है लेकिन आप जानते होने यामाहा कंपनी की कोई भी बाइक हो उसकी कीमत सबसे अलग होती है l

माइलेज (Mileage)

यामाहा एरोक्स 155 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो वो 5.5 लीटर की है वैसे देखा जाये तो एक बार में ज्यादा से ज्यादा 5 लीटर फ्यूल भर सकते है l और इसकी माइलेज की बात करें तो ये कंपनी का मानना है की 50 की माइलेज देगी l

यह भी पढ़िए :- Hero Xpulse 200T 4V ला रहा है आक्रमक लुक: जानें कैसे सबका हक्का-बक्का कर रहा है बंद!

यह भी पढ़िए :- सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केंद्र बनी Honda Activa 7G, नई लुक ने जीत लिया हर किसी का दिल

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment