Yamaha MT 15 V2 2023: ये हैं वह धांसू बाइक जिसने सभी को हिला दिया! यामाहा कंपनी ने समय-समय पर अपने दमदार बाइक को मार्किट ले लती रहती है अब फिर कंपनी ने एक नए बदलाव के साथ अपने न्यू बाइक को मार्केट में लांच किया गया है , आज हम उसी के बारे में बात करने वाले है l Yamaha MT15 V2 और Yamaha R15 को Moto GP के संकरण के तहत लांच किया गया है l
Yamaha MT 15 V2 2023 के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करे तो इसके फीचर्स सूची में आपको इसके पूर्वोत्तर के समान फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके फीचर्स में कोई खास तरह के कोई बदलाव नही किया गया है, अगर नार्मली इसके फीचर्स जिसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, गियर पोजीशन, घड़ी, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर और हेलमेट अलर्ट जैसे मानक फीचर्स के साथ इसमें हाईटेक फीचर्स भी मिलते हैं, इसमें आपको ब्लूटूथ के साथ-साथ मोबाइल कान्नेक्टविटी का भी सुबिधा उपलब्ध है l
Yamaha MT 15 V2 2023 के दमदार इंजन
इसमें आपको 155cc BS6 OBD2 अनुरूप सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। जोकि 10,000 आरपीएम पर 18bhp का पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.1nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। और आपको बता दें की इसमें भी आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है l हर एक राइडर के लिए राइडिंग के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्लिपर क्लच एसिस्ट मेकैनिज्म के साथ क्विक शिफ्टर जोड़ा गया है।
यह भी पढ़िए :- जानिए कैसे Bajaj Pulsar 250F की स्टाइल और शक्ति ने TVS Apache को पछाड़ दिया!
Yamaha MT 15 V2 2023 के माइलेज और कीमत
Mileage (माइलेज)
अगर इसके माइलेज की बात करें तो यामाहा कंपनी के बहुत सारे बाइक ऐसे है जो बहुत ज्यादा फ्यूल का खाफत करते है लेकिन इस बाइक में ऐसा नही है इसमें आपको एक अच्छी खासी माइलेज देखने को मिलेगी l इसकी इग्जेक्ट माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिल सकता है l
लेकिन हाईवे पर बाइक चल रही है तो यहीं मानिये इस कंडीशन में 40 से ज्यादा की माइलेज देखने को मिल सकता है l इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो ओ 11 लीटर की है l
Price (कीमत)
आपको बता दें की इसकी कीमल अलग-अलग शहरों में इसकी अलग-अलग कीमत है नार्मली देखा जाये तो इसकी कीमत 1,72,000 रुपये से सुरु होता है, आपको बता दें की इसका वजन एक क्विंटल इकतालिस किलोग्राम का है (141 KG)
यह भी पढ़िए :- TVS Apache RTR 310: बाइक लवर्स के लिए सपनों का घर, Top 5 फीचर के साथ!
यह भी पढ़िए :- आखिर भारत में लॉन्च हुई BMW की सबसे महंगी बाइक, इसके क्या हैं विशेष फीचर्स?
यह भी पढ़िए :- TVS Raider को टक्कर देने आ रही हैं Honda CD100, जानिए क्या हैं इसकी खासियतें
2 thoughts on “Yamaha की ये हैं वह धांसू बाइक जिसने सभी को हिला दिया!”