Yamaha YZF-R3: 200Km/h की राकेट स्पीड में छलांग, स्टाइल को नई ऊंचाईयों तक उठाएं! New Model

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Yamaha YZF-R3: Yamaha की नई बाइक R3 जापान में बहुत पहले ही लांच हो गयी थी लेकिन अभी तक हमारे यहाँ नही लांच हुयी , साल के सुरुआत में ही yamaha ने YZF-R3 की विशेषताएं बताई थी l अब भारत में भी इस बाइक की बुकिंग खुल गयी है जिसमे विभिन्न प्रकार के बुकिंग राशियाँ है l अब जल्द ही हमारे बिच आने की सम्भावना है l यदि आपको इसको खरीदने के लिए सोच रहे है तो पहले इसके बारे में अच्छी तरह जांच ले l

Yamaha YZF-R3

Yamaha कंपनी के गाडियों का तो हर कोई दीवाना होता है लेकिन इस बार यामाहा ने ऐसी बाइक को मार्किट में लांच करने जा रही है जिसको देख हर कोई दीवाना हो जायेगा l आपको बता दें की जैसा की हम लोग जानते है की Yamaha की ज्यादातर बाइक रेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस बाइक को आप हमेशा इसका इस्तेमाल कर सकते है इसका माइलेज भी अच्छी खासी है l अगर लुक की बात करे तो इसके R15 के लुक के जैसा ही है इसमे ज्यादा बदलाव नही किया गया है लेकिन इसके इंजन तथा अन्य एक्टिविटी में बहुत से चंजेस किया गया है l

Yamaha YZF-R3 की इंजन और शानदार प्रदर्शन

अगर इसकी (YZF-R3) इंजन की बात करे तो इसमें एक शक्तिशाली 320cc इंजन की उम्मीद की जा सकती है जिससे बाइक और भी दिलचस्प प्रदर्शन प्रदान करेगा l इसमें ट्वीन-सिलिंडर इंजन को कूल करने के लिए और दिन प्रतिदिन पेट्रोल की दामों में बढ़ोतरी के कारन इसमें एक अच्छा संतुलन प्रदान करेगा l इससे राइडर बिना किसी मुश्किल क शहरों के सड़कों पर घुमाने या ख़राब सड़कों पर चलने के लिए शानदार त्वरण और चिकना पावर की उम्मीद कर सकते है l और अधिक जानकारी चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ l

यह भी पढ़िए :- जानिए कैसे Bajaj Pulsar 250F की स्टाइल और शक्ति ने TVS Apache को पछाड़ दिया!

Yamaha YZF-R3 की फीचर्स

Yamaha कंपनी का मानना है की Yamaha YZF-R3 में अच्छे अच्छे टेक्नोलॉजी को शामिल करके इसको और भी ज्यादा यात्रा का अनुभव बेहतरीन बनाया जाये l इसमें राइडर्स को डिजिटल डिस्प्ले, अच्छे ट्रैक्शन कण्ट्रोल, और अन्य प्रकार के रीडिंग की सुबिधा उपलब्ध है जिससे किसी राइडर को परेशानी न हो l इसमें मिलने वाली सुबिधा केवल तकनिकी उन्नतियाँ ही नही बल्कि सुरक्षा और शानदार प्रदर्शन भी मदद करेंगी l

Yamaha YZF-R3 राइडर को सुरक्षा की प्राथमिकता देती है इसी को देखते हुए इसमें एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग technology के साथ एक शानदार ब्रेकिंग सिस्टम से साथ आने का संभावना है l इस बाइक के चेचिस को और भी ज्यादा मजबूत बनाया गया है l

Yamaha YZF-R3 की माइलेज और कीमत

माइलेज (Mileage)

Yamaha के बाइक को तो ज्यादातर रेसिंग के लिए जाना जाता है जिससे हमारे मन में बन गया है की Yamaha कंपनी के बाइक रेसिंग बाइक होती है और ये बहुत कम माइलेज देती है लेकिन हम आपको बता दें की ऐसा इस बाइक में नहीं है इस बाइक को कुछ अलग तरीके से बनाया गया है l इसमे आपको अच्छे माइलेज देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है l

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

कीमत (Price)

जैसा की आप जानते है की Yamaha की बाइक हर किसी के दिलो पर बसता है l यह एक सुपर बाइक में गिना जाता है तो आपको बता दें की इसकी कीमत 4.64 लाख रुपये से शुरुआत होता है l Yamaha की बाइक की कीमत बहुत ज्यादा होता है जिसकी वजह से कोई आम आदमी इसको खरीदने का सोच ही नही पाता l

Yamaha YZF-R3 Full Details in Video

यह भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar को टक्कर देने वाली TVS Apache RTR 160 4V: दमदार इंजन एवं उत्कृष्ट राइडिंग मोड के साथ

यह भी पढ़िए :- TVS Apache RTR 310: बाइक लवर्स के लिए सपनों का घर, Top 5 फीचर के साथ!

Leave a Comment